बहन ने पढ़ाई को लेकर डांटा तो नहर में कूदा भाई, गुरुग्राम कैनाल में मिला 11वीं के छात्र का शव

बल्लभगढ़, नगर संवाददाता: बल्लभगढ़ के सेक्टर-7 थाना क्षेत्र में सेक्टर-4 के पास गुरुग्राम कैनाल से पुलिस ने 11वीं कक्षा के एक छात्र का शव बरामद किया है। छात्र अपनी बड़ी बहन की डांट के बाद नाराज होकर 25 मार्च को अपने घर से निकला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

सेक्टर-33 के संतोष नगर फरीदाबाद के अजयराम का 19 साल का बेटा रोहित 11वीं कक्षा का छात्र था। उसकी बड़ी बहन ने उससे पढ़ाई करने के लिए कहा। जिससे वह नाराज होकर 25 मार्च को अपने घर से निकल पड़ा। इधर, 27 मार्च को सेक्टर-8 पुलिस चैकी ने सूचना के आधार पर गुरुग्राम कैनाल से एक युवक का शव बरामद किया।

शव को पहचान के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। जिसकी पहचान रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने खुलासा कि वह अपनी बड़ी बहन की डांट से नाराज होकर घर से निकला और उसने गुरुग्राम कैनाल में छलांग लगा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here