गुरुग्राम, नगर संवाददाता: नगर निगम मानेसर में प्रापर्टी की अस्थायी आइडी बनाने कार्य में मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त मुनीष शर्मा ने संयुक्त आयुक्त हरिओम अत्री को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाया है। इसके साथ ही डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर एवं एटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल को इस कार्य के लिए निगरानी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि नगर निगम मानेसर क्षेत्र में संपत्तियों की खरीद-फरोख्त के लिए पंजीकरण करवाने हेतु प्रापर्टी आइडी का होना अनिवार्य है। नगर निगम मानेसर द्वारा यह कार्य पिछले काफी समय से किया जा रहा है, लेकिन कुछ मामलों में शिकायतें मिल रही थी कि इस कार्य में कोताही बरती जा रही है। नगर निगम मानेसर के आयुक्त मुनीष शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत संज्ञान लेते हुए संयुक्त आयुक्त एवं जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री को एनडीसी पोर्टल के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संयुक्त आयुक्त हरिओम अत्री के अनुसार नगर निगम मानेसर क्षेत्र में अस्थायी प्रापर्टी आइडी बनाने के कार्य में और अधिक तेजी लाई जाएगी। किसी भी नागरिक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तहसील में प्रापर्टी का पंजीकरण करवाने से पहले प्रापर्टी की अस्थाई या स्थाई आइडी का होना अनिवार्य है।