ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: होली और पंचायत चुनाव में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने प्रशासन और आबकारी के साथ मिलकर अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए अभियान चलाया। संयुक्त टीम द्वारा शराब के ठेकों पर भी जाकर जांच की जा रही है। जिसमें देखा जा रहा है कहीं ठेकों पर अवैध शराब की बिक्री तो नहीं की जा रही है। अभियान के दौरान गुरुवार को भी 20 से अधिक शराब की दुकानों में जाकर जांच की गई लेकिन कहीं भी अवैध शराब नहीं मिली।
जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी ने मिलकर होली और पंचायत चुनाव में अवैध शराब की बिक्री को लेकर अभियान चलाया है जिसमें यह देखा जा रहा है कि अंग्रेजी, देसी और बीयर की दुकान पर अवैध शराब तो नहीं बेची जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी दुकान से अवैध शराब बरामद नहीं हुई है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम को लेकर उनका यह अभियान जारी रहेगा। यदि किसी दुकान पर अवैध शराब मिलती है तो ठेका संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि होली के बाद भी अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा। पुलिस की टीमें शराब तस्करों पर नजर बनाए हुए हैं। अवैध शराब की सप्लाई को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।