शाहरुख हत्याकांड का फरार आरोपित गिरफ्तार

मुरादनगर, नगर संवाददाता: रावली रोड पर पिछले रविवार को हुई शाहरुख की हत्या के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा व खाली खोखा भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक आरोपित हाल ही में अवैध हथियार रखने में हरियाणा पुलिस के हाथों गिरफ्तार होकर जेल चला गया था। ज्ञात हो कि रावली रोड पर शाहरुख की बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। मामले में मृतक के भाई जीशान ने अनस, जितेंद्र, हिमांशु समेत सात के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसएचओ मुरादनगर अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अमन, श्रेष्ठ, मुकुल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को उदित त्यागी (निवासी महाजनान, बड़े मंदिर) को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा व खाली खोखा बरामद किया। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शाहरुख से मुख्य आरोपित हिमांशु का पिछले दिनों देहधा गांव में विवाद हो गया था। उनमें मारपीट भी हुई थी। उसी समय से आरोपितों ने शाहरुख को मौत के घाट उतारने की योजना बना ली थी। रविवार को अमन, शाहरुख को अपनी बाइक पर बैठाकर ले आया और रास्ते में श्रेष्ठ को भी उसने बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद वे शाहरुख को महाजनान बड़े मंदिर के पास ले गया जहां पहले ही हिमांशु अपने साथियों के साथ घात लगाए बैठा था। वहां पहुंचते ही उसने शाहरुख पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here