प्रत्येक जोन में काम करेगी दो सफाई एजेंसी

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: नगर निगम में सफाई एजेंसियों का नया टेंडर करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल छह एजेंसी काम कर रही है। नए टेंडर में प्रत्येक जोन में दो सफाई एजेंसियों से कार्य करवाने यानी कुल आठ एजेंसियों को सफाई का कार्य सौंपा जा सकता है। नया टेंडर इसी माह लगाया जाएगा।

बता दें कि 24 मई 2018 को सरकार ने सफाई का नया कांट्रेक्ट देने पर पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया था। इसके बाद 28 सितंबर 2018 को एजेंसी के ही सफाईकर्मियों को निगम रोल पर लेने तक एजेंसी के जरिए सफाईकर्मियों की सेवाएं जारी रखने का आदेश जारी किया गया था। तब से सफाई एजेंसियों के वर्क आर्डर की समयसीमा बढ़ाई जा रही है ताकि शहर में सफाई कार्य प्रभावित न हो। ये एजेंसियां कर रही हैं काम

नगर निगम में साई एंटरप्राइजेज, वशिष्ठ मैनपावर, बालाजी, केएस मल्टी फेसिलिटी, विमलराज और आरएस एंटरप्राइजेज एजेंसी के पास शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा है। अगले माह यानी अप्रैल में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। नगर निगम में 16 नए गांव शामिल होने के बाद निगम का दायरा बढ़ गया है। इन गांवों में भी निगम द्वारा सफाई व्यवस्था संभाली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here