अलग-अलग मामलों में 2 शराब तस्कर काबू

कैथल, नगर संवाददाता: पुलिस द्वारा एसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम के तहत मंगलवार को थाना सीवन व चैकी महमूदपुर पुलिस द्वारा दो मामलों में 2 शराब तस्कर काबु कर लिए गये। जिनके कब्जे से 16 पेटियों से 192 बोतल देशी शराब बरामद करके तस्करी में प्रयुक्त टाटा इंडिगो गाडी जब्त कर ली गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सीवन पुलिस के हेडकांस्टेबल जयभगवान की टीम द्वारा शाम के समय गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत सिलाई सैंटर खेड़ी गुलाम अली के पास नाकाबंदी की गई। पुलिस द्वारा गांव की तरफ आ रही एक संदिगध टाटा ईंडिगों को रुकवा कर जांच की गई तो कार की डिग्गी अंदर रखी 15 पेटियों से 180 बोतल देशी शराब बरामद हुई। जिनके बारे आरोपी चालक श्रीपाल निवासी खेडी गुलामअली कोई दस्तावेज अथवा परमिट नहीं दिखा सका। थाना सीवन में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एचसी रोहताश द्वारा शराब व कार जब्त करके आगामी जांच की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया एक अन्य मामले में चैकी महमूदपुर पुलिस के हेडकांस्टेबल भान सिंह की टीम द्वारा शाम के समय बस स्टैंड गांव अजीमगढ़ के पास नाकाबंदी के दौरान गांव की तरफ कंधे पर प्लास्टिक कट्टा लिए आ रहे संदिगध दर्शन सिंह निवासी राजपुरा पंजाब को काबु कर लिया गया। शराब को तस्करी करके पंजाब ले जा रहे आरोपी के कब्जे में कट्टे से 12 बोतल देशी शराब बरामद होनें पर थाना गुहला में मामला दर्ज करके चैकी महमूदपुर प्रभारी एएसआई हरपाल सिंह द्वारा आगामी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here