इनामी बदमाश को दबोचा

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: बिसरख पुलिस और एसटीएफ ने मंगलवार देर रात हत्या का प्रयास करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की एक स्कूटी, तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं।

बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता चैहान ने बताया कि मंगलवार को थाना पुलिस और एसटीएफ को सूचना मिली कि हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा है। इस सूचना पर चेकिंग का अभियान शुरू किया गया। वैभव हेरिटेज सोसाइटी के पास स्कूटी पर सवार होकर आ रहे संदिग्ध को टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ के गांव खटकी निवासी अमरदीप गिरी उर्फ शिवा के रूप में हुई। अमरदीप गिरी उर्फ शिवा पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here