भोपाल, नगर संवाददाता: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त करते हुए आज कहा कि उनके सभी सभी उत्पादों की खरीदी समर्थन मूल्य में की जाएगी। श्री चैहान ने ट्वीट के माध्यम से किसानों को उनकी फसल खरीदी के लिए आश्वस्त किया और कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मध्यप्रदेश में किसानों की फसलों की खरीदी रुकी हुई थी। 27 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ की जाएगी। वे किसानों को आश्वस्त करते हैं, कि यदि उचित दाम मिलें, तो ही बाहर बेचें, समर्थन मूल्य पर आप सभी के उत्पाद सरकार खरीदेगी।