ट्रायल पार्किग के लिए सदर बाजार को सात ब्लाक में बांटा

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: सदर बाजार का कायाकल्प करने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। 20 मार्च से एक सप्ताह के लिए बाजार का ट्रायल होगा। इस दौरान सदर बाजार के मुख्य रास्ते में वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। पार्किग के हिसाब से सदर बाजार को सात ब्लाक में बांटा गया है।

प्रत्येक ब्लाक में शामिल दुकानों के लिए पार्किग को रिर्जव किया जाएगा और ब्लाक से पार्किग की दूरी अधिकतम 100 मीटर की होगी। इसके अलावा गाड़ियों की पार्किग के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। इसके लिए ग्रोवर ग्राउंड, सेशन हाउस के सामने स्थित ग्राउंड और ओल्ड जेल कांप्लेक्स ग्राउंड को चिह्नित किया गया है। इन सभी स्थानों से ई-रिक्शा फीडर सर्विस की व्यवस्था की जाएगी। सदर बाजार की मुख्य गली से लगती गलियों में दोपहिया व चार पहिया गाड़ियों की अलग-अलग एंट्री होगी।

अधिकारियों ने की बैठक: ट्रांसफार्मिग सदर बाजार प्रोजेक्ट के लिए मंगलवार को नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर ने नगर निगम व पुलिस विभाग के अधिकारियों और डब्ल्यूआरआइ इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में बताया गया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस ट्रायल के दौरान पार्किग, स्ट्रीट लाइट व सफाई की बेहतर व्यवस्था रहेगी।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने सदर बाजार में पर्याप्त सफाई और रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा, मुख्य गली की मरम्मत करने, बाजार क्षेत्र में पड़े मलबे व कचरे एवं कंडम गाड़ियों को हटाने, पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किग, रेहड़ी वालों के लिए अलग व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा बाजार से अतिक्रमण हटाया जाएगा। बृहस्पतिवार को एक माक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त जसप्रीत कौर, संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग, मुख्य अभियंता टीएल शर्मा, एसई विजय ढाका, कार्यकारी अभियंता सुंदर श्योराण, रमन यादव, एडीएफओ ईशम सिंह कश्यप, सफाई अधिकारी बिजेन्द्र शर्मा सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण एवं डब्ल्यूआरआइ इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। संयुक्त आयुक्त ने किया बाजार का दौराः संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग ने सदर बाजार का दौरा किया। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि इस सात दिन के ट्रायल को सदर बाजार के व्यापारियों द्वारा एक पर्व की तरह मनाना चाहिए। निश्चित रूप से ये सात दिन सदर बाजार की अर्थव्यवस्था के स्वर्णिम दिन साबित होंगे। जिन बाजारों में भी इस प्रकार के माड्यूल को लागू किया गया है, वहां पर सबसे अधिक फायदा व्यापारियों को ही मिल रहा है। सदर बाजार अगर सुव्यवस्थित, सुरक्षित, स्वच्छ एवं बेहतर होगा, तो यहां पर ग्राहकों की आवाजाही भी अधिक होगी, जिससे व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा। व्यापारियों के लिए रिजर्व पार्किग की व्यवस्था की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here