कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: एसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा निरंतर दिन-रात कड़ी गश्त व नाकाबंदी की जा रही है। जिसके दौरान चैकी महमूदपुर तथा चैकी क्योड़क पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलो में दो तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए। जिनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त होंडा सिटी, मारुती जैन कार तथा 20 पेटी देशी व अंग्रेेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चैकी महमूदपुर प्रभारी एएसआई हरपाल सिंह की टीम द्वारा शाम के समय गश्त करते हुए एक गुप्त सुचना उपरांत गंदा नाला पुल मलिकपुर के पास नाकाबंदी की गई। जहां मारुती जैन कार में पंजाब की साईड जा रहे संदिग्ध गुरविंद्र सिंह निवासी सेखा जिला बरनाला पंजाब को काबु कर लिया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि उक्त आरोपी हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर पंजाब में बेचने का धंधा करता है। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे में गाड़ी की डिग्गी से 6 पेटी देशी शराब व 4 पेटी अंग्रेजी शराब सहित 10 पेटी शराब बरामद होनें उपरांत थाना गुहला में मामला दर्ज करके आरोपी को एचसी रोहताश द्वारा गिरफ्तार करके आगामी जांच की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया एक अन्य मामले में चैकी क्योड़क प्रभारी एएसआई रणदीप सिंह की अगुवाई में हेडकांस्टेबल प्रदीप कुमार की टीम द्वारा अर्धरात्रि समय गश्त के दौरान क्योड़क-दयौरा रोड़ पर नाकाबंदी की गई। पुलिस द्वारा क्योड़क साईड से आई संदिगध होंडा सिटी गाड़ी को रुकने का संकेत किया गया तो आरोपी गाड़ी को वापिस मोडकर भागने लगा। जिसे सतर्क पुलिस द्वारा पीछा करके कुछ दूरी पर ही काबू कर लिया गया। संदिग्ध की पहचान राजेश कुमार निवासी अंबा कालोनी चीका के रुप में हुई, जिसके कब्जे में गाड़ी से 10 पेटी देशी शराब बरामद हुई। थाना सदर में आबकारी अधिनियम तहत मामला दर्ज करके आरोपी को एचसी राजेश कुमार द्वारा गिरफतार कर लिया गया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी राजेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Latest News
शिक्षण संस्थानों में ब्रह्मा कुमारीज रथ से संचालित किया जा रहा है अभियान।
रिपोर्टर संजय पुरीभारत सरकार द्वारा ब्रह्मा कुमारीज को देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान को चलाने के नीतिगत निर्णय लिया गया था। उसी के...
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और...
रिपोर्टर -संजय पुरी जिला-पठानकोटपंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता...
यातायात नियमों के पालन से होगा दुर्घटना से बचावः शैलेश पाण्डेय
अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सभी कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मथुरा/यूपीः इरफान सैफीः अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा यातायात प्रशिक्षण एवं...