कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: उपायुक्त सुजान सिंह ने आमजन का आह्वान किया है कि कोविड-19 अभी खत्म नही हुआ है, बल्कि हमें अब ज्यादा अलर्ट होने की आवश्यकता है। सभी को कोविड-19 की हिदायतों की पालना करनी चाहिए, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। कोविड-19 से बचाव हेतू मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस की पालना प्रत्येक नागरिक को करनी चाहिए। इतना ही नहीं स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारी कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा कि हालांकि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है, लेकिन हमें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहना चाहिए ताकि सभी सुरक्षित रहें और इस वायरस के प्रसार को रोकने में कामयाब हो सकें। उन्होंनेे अधिकारियों को कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाने, टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ जन-जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 दिशा-निर्देशों जैसे मास्क पहनना, हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में व्यापक प्रचार सामग्री के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जाएं। इसके अलावा, उद्योगों में मौके पर जाकर जाँच करने और सार्वजनिक स्थानों जैसे शॉपिंग मॉल, बस स्टैंड, स्कूलों, कॉलेजों आदि में कोविड सावधानियों और दिशा निर्देशों को नियमित रूप से लागू करने और इसकी मॉनिटरिंग की जाए। इन स्थानों पर मास्क वितरण के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को भी मजबूत किया जाए।