स्कूली बच्चों को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा के एस.के.वि.विद्यालय में दिल्ली पुलिस तथा नेशनल चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी द्वारा जुडी कृते के प्रदर्शन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पुलिस उपायुक्त आर.सत्य सुन्दरम, और अति.उपायुक्त अमृता गुगुलोत नें आत्म रक्षा को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर शाहदरा थानाध्यक्ष शिव राज सिंह बिस्ठ, नेशनल चिल्ड्रन वैलफेयर सोसायटी के चेयरमैन वि.के.जैन, डी.के. अरोड़ा, शिहान हरीश कुमार, राजन वर्मा, रेनू तथा प्रधानाचार्य अर्चना जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर शिहान हरीश जो कि अंतर्राष्ट्रीय कोच भी हैं ने खा आज के समय हर किसी को आत्म रक्षा का ज्ञान होना चाहिए। खास तौर से लडकियों और महिलाओं को आत्म रक्षा कैसे की जाती है के गुर सिखने चाहिए। हरीश कुमार नें कहा स्कूली शिक्षा में इसे अनिवार्य किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here