पटौदी, नगर संवाददाता: महाशिवरात्रि पर पटौदी के ग्राम इंछापुरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में लगने वाले मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मालूम हो कि इस मंदिर की क्षेत्र में ही नहीं बल्कि दिल्ली राजस्थान तक काफी मान्यता है। यह मंदिर लगभग पांच सौ वर्ष पुराना है। शिवरात्रि व महाशिवरात्रि पर्व पर यहां बड़ा मेला लगता हैं व श्रद्धालु हरिद्वार, गंगोत्री व गोमुख आदि से गंगा जल लाकर यहां कांवड़ चढ़ाते हैं।
बृहस्पतिवार को यहां लगने वाले महाशिवरात्रि मेले के लिए यहां तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिर को फूलों की लड़ियों व गुब्बारों से अच्छे से सजाया जा रहा है। पुजारी राकेश व पंकज के अनुसार मंदिर में रात को कीर्तन भी होगा। ग्राम के सरपंच बिजेंद्र सिंह व मंदिर ट्रस्ट से जुड़े रहे मनबीर शेरपुरिया के अनुसार यहां स्थित सरोवर में नहरी पानी डाला गया है। प्रकाश की उचित व्यवस्था की गई है हर मार्ग पर पानी के टैंकर खड़े किए जाएंगे। मंदिर के दो मुख्य मार्गो पर निशुल्क पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी।
मंदिर परिसर में लगभग 350 दुकानें लगाई जाएंगी व इसके लिए संबंधित दुकानदारों को भूमि चिन्हित कर दुकानें दे दी गई है। इनमें बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि का भी प्रबंध किया गया है। मेले में अनेक श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे की भी व्यवस्था की जा रही है। कांवड़ चढ़ाने के लिए कांवड़ियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को कुछ डाक कांवड़ आने की भी संभावना है। यहां पर रक्तदान शिविर भी लगेगा।