आज श्रद्धालु मंदिरों व शिवालयों में करेंगे महादेव का रुद्राभिषेक

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: महाशिवरात्रि का पर्व मंदिरों, आश्रमों व शिवालयों में धूमधाम से मनाया जाएगा। साइबर सिटी स्थित विभिन्न क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व मनाने की तैयारियां बुधवार को पूरी कर ली गईं। बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं का मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए तांता लगना शुरू हो जाएगा।

शहर के घंटेश्वर, भूतेश्वर, सिद्धेश्वर, गुफावाला, गीता भवन, सुदर्शन,प्रेम, माता शीतला मंदिर, प्रकाशपुरी आश्रम, सेक्टर चार स्थित श्रीकृष्ण व श्रीराम मंदिर, कादीपुर का शिव मंदिर, सूर्य विहार के माता वैष्णो मंदिर, प्रतापनगर के श्रीराम मंदिर, अर्जुन नगर के शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, मदनपुरी के बाबा अमरनाथ मंदिर, पटेल नगर स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर, जिले केगढ़ी हरसरु स्थित शिव मंदिर, इच्छापुरी के शिव मंदिर सहित बादशाहपुर, भोंडसी, सोहना, चकरपुर, बजीराबाद, दौलतबाद, बजीरपुर, नाथूपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों व शिवालयों में महाशिवरात्रि मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पंडित डा. मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि शिवरात्रि पर भोले शंकर महादेव का रुद्राभिषेक होता है ऐसे में मंदिरों में सभी तैयारियां हो गई हैं। गुफा वाला मंदिर समिति के पदाधिकारी मुकेश सतीजा ने बताया मंदिर में कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए पूजा अर्चना करने की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here