टीकाकरण में उत्साह दिखा रहे बुजुर्ग

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: जन को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिला। लगभग सभी केंद्रों पर 60 व उससे अधिक आयुवर्ग के बुजुर्ग ही टीका लगवाने के आए हुए थे, जबकि 45 वर्ष से अधिक विभिन्न बीमारियों से पीड़ित टीका लगवाने से बच रहे हैं। अभी तक इस आयुवर्ग में बहुत ही कम ही लोगों ने टीका लगवाया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को आमजन को टीका लगने का पहला दिन होने के चलते कम संख्या में बुजुर्ग टीका लगवाने पहुंचे थे, लेकिन मंगलवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुजुर्गों की अच्छी भीड़ दिखाई दे रही थी। हालांकि कोविन पोर्टल एवं सरकार द्वारा भेजी गई लिक में तकनीकी खामियों के चलते बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अशोका एन्क्लेव सेक्टर-35 की रहने वाली शांता कौल और चांद नारायण कौल ने मंगलवार को टीका लगवाने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराया था और उन्होंने टीका लगवाने के लिए मेवला महाराजपुर के स्वास्थ्य केंद्र को चुना था। वह दोपहर दो बजे करीब स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचीं, तो एक महिला कर्मचारी मौजूद थी। जबकि कोई चिकित्सा अधिकारी नहीं था। इस दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। शांता कौल ने बताया कि यदि वहां पर मौजूृद कर्मचारी नहीं होता, तो उन्हें बिना टीका लगवाए वापस लौटना पड़ता। उसने एफआरयू-1 सेक्टर-30 की चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करके टीका लगवाने में मदद ली। आन द स्पाट को ही दी जा रही है प्राथमिकता

आमजन को सहूलियत देने के लिए कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लिक पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं, लेकिन आनलाइन पंजीकरण में लोगों को दिक्कत हो रही है। इसके चलते आन स्पाट पर रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं और उन्हें टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए आमजन से स्वास्थ्यकर्मी आधार कार्ड व अन्य कोई भी सरकारी पहचान पत्र मांगा जा रहा है। तकनीकी खराबियों के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। उसका हमें खेद है। स्वास्थ्यकर्मियों एवं अधिकारियों से अपील है कि सभी बुजुर्गों को टीका लगाएं। इसके अलावा बुधवार से सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के सेशन चलाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here