मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुलकित ने आशीष को हराया

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: सेक्टर-7 स्थित केएल महता दयानंद स्कूल में दूसरी फरीदाबाद मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न हुई। इसमें उद्यमी सूबे सिंह मान मुख्य अतिथि उपस्थित थे। दो दिवसीय चैंपियनशिप का समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के 35 प्लस में सिंगल मुकाबले में पुलकित ने आशीष को हराया। 35 डबल्स में राकेश और पुलकित ने मनु तेवतिया और कुलदीप अत्री को हराया। 40 प्लस सिंगल में सुभद्ररी ने पुष्पेंद्र नागर को शिकस्त दी। 40 प्लस डबल्स में संजय नागर और हेमंत चैधरी ने दीपक दीवान और मनोज शर्मा को हराया। 45 प्लस सिंगल में विनीत शर्मा ने हेमंत शर्मा को हराया तो वहीं, 45 डबल में हेमंत शर्मा और विनीत शर्मा ने संजीव मगन और राजन बरार को हराया।

50 प्लस सिंगल में तरुण बेदी ने संजीव मगन को हराया। 50 प्लस डबल संजय सपरा और संजीव मगन ने सूबे सिंह मान और एमके सपरा को हराया। 55 प्लस सिंगल में एमके सपरा ने संजय सपरा को हराया। 55 प्लस डबल में संजय सपरा और जीएस जाखड़ ने महेंद्र सपरा ओर संजय तेवतिया को हराया। 60 प्लस सिंगल में रवि कालरा ने इंद्रजीत को हराया। 60 डबल में इंद्रजीत, इंदरजीत और राकेश पंजाबी ने हरीश यादव और भारद्वाज को हराया। 65 डबल में डीके जैन ओर एन के जैन ने रवि कालरा और डॉक्टर भारद्वाज को हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here