तौसीफ की तरफ से कोर्ट में पेश होंगे छह गवाह

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड में अभियोजन पक्ष की तरफ से सभी गवाही पूरी हो चुकी है। मंगलवार को सरताज बासवाना की विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट में हत्याकांड के तीनों आरोपी तौसीफ, रेहान और अजरुदीन पेश हुए, लेकिन सरकारी वकील एसके परमार के छुट्टी पर होने के कारण अदालत की कार्रवाई नहीं हो सकी।
अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज होने के बाद मंगलवार को तीनों आरोपियों के बयान अदालत में दर्ज होने थे। अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 मार्च होगी। दोपहर करीब बारह बजे तीनों आरोपी अदालत में पहुंच गए थे। इस दौरान दोनों पक्ष के अधिवक्ता भी मौजूद थे। सरकारी वकील एसके परमार की अनुपस्थित के कारण अगली डेट दे दी गई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनीस खान ने बताया कि 9 मार्च को वह अपने गवाहों की लिस्ट अदालत को सौंपेंगे। उनकी तरफ से छह गवाह अदालत में पेश किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here