रीवा, मध्य प्रदेश, संजय मिश्रा: मध्य प्रदेश में जहां भाजपा सरकार सुशासन की डींगे हांक रही है वही रीवा के राजस्व कर्मचारी सरकार को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। मामला रीवा जिले के हुजूर तहसील अंतर्गत नायब तहसील वृत्त गोविंदगढ़ का है जहां पर हल्का पटवारी नितेश मिश्रा सुशासन के मुंह पर करारा तमाचा मार रहा है।आपको बता दें कि पैसे के लालच में हल्का पटवारी इतना मतांध हो गया है कि केंद्र सरकार के रक्षा विभाग आर्मी एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रक्षा गार्ड के पद पर में सेवा दे चुके रिटायर्ड फौजी रामगोपाल पाण्डेय पिता शिवनारायण को ही राजस्व रिकार्ड खसरे में मृत घोषित करते हुए पत्नी अमरावती को बेवा का दर्जा दे डाला। इतना ही नहीं राम गोपाल के दो पुत्र विनोद जितेंद्र के पिता के नाम की जगह छोटे पुत्र मृतक पवन कुमार को ही बड़े भाइयों का पिता राजस्व अभिलेख में दर्ज कर दिया। वर्ष 2019 में हल्का चुआं 50का पूर्ण प्रभार मिलते ही हल्का पटवारी नितेश मिश्रा ने राजस्व नियम के विरुद्ध जाकर जल्द से जल्द अपनी जेब भरने के उद्देश्य से कई अनैतिक कार्य किए हैं।देखना यह होगा कि भ्रष्टाचारी दोषियों के ऊपर कठोर कार्यवाही के लिए जाने जाने वाले संभागीय कमिश्नर डॉ राजेश कुमार जैन एवं रीवा कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी भ्रष्ट पटवारी के ऊपर तात्कालिक जांच कर कोई ठोस दंडात्मक कार्यवाही करते हैं या आम जनता को लूटने व कोट कचहरी के चक्कर काटने के लिए यूं ही छोड़ देते हैं।