मार्च के पहले पखवाड़े में बनेंगे गोल्डन कार्ड

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए नेशनल हेल्थ एजेंसी एवं स्टेट हेल्थ एजेंसी द्वारा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत एक से 15 मार्च तक जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और कामन सर्विस सेंटर में कार्ड बनाए जाएंगे।

केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर उपचार सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई थी। लाभार्थी सरकार द्वारा इंपैनल अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकता है। इस योजना में 1352 तरह के रोगों को शामिल किया गया है।

सरकार ने जिले में आयुष्मान योजना के लिए 1,74,418 लोगों को चिन्हित किया था। इन सभी के गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं। कार्ड बनने के बाद लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अभी तक 88,321 लाभार्थियों ने कार्ड बनवाए हैं। शेष 91097 लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत जिले के 5139 लोगों ने इलाज कराया है और निजी अस्पतालों को 7 करोड़ 33 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। आयुष्मान योजना लाभार्थियों के इलाज के लिए जिले में 21 निजी अस्पताल और छह सरकारी अस्पतालों को इंपैनल किया गया है। लाभार्थी स्वास्थ्य मंत्रालय के पत्र को गोल्डन कार्ड नहीं समझें। इसके लिए सभी इंपैनल अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और कामन सर्विस सेंटर पर गोल्डन कार्ड बनवाने होंगे। सभी से निवेदन है कि स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त पत्र को दिखाकर अपना गोल्डन कार्ड बनवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here