गोली चलाने वाला आरोपित गिरफ्तार

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: डबुआ में उधार दिए रुपये वापस मांगने पर युवक के ऊपर गोली चलाने के आरोपित क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपितों में सेक्टर-55 निवासी सुमित और दीपक शामिल हैं। आरोपितों ने 22 फरवरी को डबुआ कालोनी निवासी सचिन के ऊपर गोली चलाई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। आरोपितों से क्राइम ब्रांच ने एक कट्टा, तीन कारतूस और वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद की है।

सचिन ने पुलिस को बताया कि आरोपित दीपक जुआ खेलने का आदी है। वह जुए में काफी रुपये हार चुका है। दीपक ने सचिन से रुपये उधार लिए थे, मगर वापस नहीं लौटा रहा था। सचिन ने दीपक से कई बार रुपये वापस मांगे और उसके पिता से भी शिकायत कर दी। इसके बाद दीपक ने सचिन को जान से मारने की धमकी दी और अपने साथी सुमित के साथ उसकी हत्या की साजिश रचने लगा। 22 फरवरी को आरोपित कार में सवार होकर डबुआ कालोनी पहुंचा। सचिन को अकेला पाकर उन्होंने उसे घेर लिया। उसके ऊपर कट्टा तानकर गोली चला दी। गनीमत रही कि सचिन ने कट्टा का रुख दूसरी तरफ कर दिया। इससे वे बाल-बाल बच गए, मगर गोली के छर्रे उनके कान व गाल में लगे। गोली की आवाज सुनकर आस-पास लोग एकत्र हो गए। उन्हें देखकर आरोपित फरार हो गए। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपितों को बुलंदशहर यूपी से गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here