गृह मंत्रालय ने गुजरात दौरे से पहले अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में की कटौती? दिल्ली पुलिस ने किया इनकार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे से एक दिन पहले उनकी सुरक्षा में कटौती किए जाने की खबर है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा में किसी भी तरह की कटौती किए जाने की बात से इनकार किया है। केजरीवाल शुक्रवार को गुजरात जाने वाले हैं। गुजरात निकाय चुनाव में ‘आप’ ने सूरत में धमाकेदार एंट्री करते हुए 27 सीटों पर जीत दर्ज की है। ‘आप’ ने यहां मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को पछाड़कर बड़ी कामयाबी पाई है।

जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय के आदेश पर जिन कमांडो को दिल्ली के सीएम की सुरक्षा से हटाया गया है उनके नाम-गगन दीप यादव, जितेंद्र, जीतू मणि और अंकुर सिंह बताए जा रहे हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर ने आई.डी. शुक्ला ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं की गई है। उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उस व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं गई है। बल्कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनकी सुरक्षा में तकरीबन आठ से दस अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों का इजाफा ही किया गया है। वहीं दिल्ली के जिस भी इलाके में सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्हें सुरक्षा की जरूरत महसूस की जाती है तो अतिरिक्त सुरक्षा दी जाती है।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में नगर निकाय चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन और 27 सीट मिलने पर बुधवार को राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि गुजरात के लोगों ने कांग्रेस की सदी पुरानी राजनीति को खारिज कर दिया और मुख्य विपक्षी दल के तौर पर ‘आप’ को चुना, जो यह दिखाता है कि वे राज्य में विकास और काम की राजनीति चाहते हैं। केजरीवाल ‘आप’ को वोट देने पर लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए 26 फरवरी को सूरत में रोड शो करेंगे।

केजरीवाल ने कहा था ‘आप’ ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर सूरत में भाजपा के किले में सेंध लगा दी। मैं दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। सूरत के लोगों ने 125 साल पुरानी कांग्रेस को खारिज करते हुए ‘आप’ को मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं आपको फिर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाएगा। गुजरात में नई राजनीति का दौर शुरू हुआ है। यह ईमानदारी की राजनीति, काम की राजनीति, स्कूलों-अस्पतालों को ठीक करने की राजनीति और 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की राजनीति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गुजरात के लोगों के साथ मिलकर राज्य का चेहरा बदलेंगे। मैं निजी तौर पर मुलाकात करने और आप सबका शुक्रिया अदा करने 26 फरवरी को सूरत आ रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here