नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली पुलिस को खुलेआम चुनौती देने वाले एक लाख रुपये के इनामी आरोपी लक्खा सिधाना की तलाश तेज कर दी गई है। लक्खा की तलाश में दिल्ली पुलिस की तीन टीम लगी हुई हैं, वहीं उसके नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है। घटना वाले दिन लाल किला में मौजूद लक्खा के दो करीबियों की भी पहचान की गई है। इन सभी की मोबाइल लोकेशन 26 जनवरी को लाल किला में थी।
26 जनवरी को लाल किला में हुई हिंसा के आरोपी लक्खा के दो करीबी साथियों की तस्वीरें पुलिस ने वीडियो का विश्लेषण कर बनवा ली हैं। ये दोनों पंजाब के रहने वाले हैं और लक्खा के बेहद करीबी बताए जाते हैं। दोनों की डिजिटल लोकेशन भी पुलिस ने इनके मोबाइल फोन के जरिए हासिल कर ली है। जिस वक्त लाल किले में हंगामा हो रहा था, उस वक्त इन दोनों के ही नंबर की लोकेशन मौके पर थी। अब यह माना जा रहा है कि लक्खा के साथ उसके ये दोनों करीबी दोस्त भी पुलिस रडार पर हैं।
बता दें आरोपी लक्खा ने दिल्ली पुलिस को खुलेआम चुनौती देकर भटिंडा में आयोजित एक रैली में स्टेज शेयर किया था। इसके बाद फेसबुक लाइव होकर भी चुनौती दे चुका है। दिल्ली पुलिस की टीमें पंजाब पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ने का प्रयास कर रही हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें दबिश दे रही हैं। उसकी तलाश में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में लगातार छापेमारी की जा रही है।
इन आरोपियों पर इनाम: 26 जनवरी को हुई हिंसा की घटना में शामिल होने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी, जबकि जगबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50,000 रुपये के इनाम का ऐलान किया था।