सब्जी मंडी में अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव से हटवाने के निर्देश जारी

सोनीपत, नगर संवाददाता: एसडीएम विजय सिंह ने सोनीपत की सब्जी मंडी का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में कहीं भी कूड़े का ढ़ेर दिखाई नहीं देना चाहिए। नियमित रूप से मंडी की सफाई करवाई जाए। गुरूवार को एसडीएम विजय सिंह ने कामी रोड स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में सुचारू सफाई व्यवस्था न मिलने पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मंडी से सोनीपत में सब्जी वितरण का कार्य होता है। यहां सफाई व्यवस्था बेहतरीन होनी चाहिए। किंतु मंडी में सफाई व्यवस्था निराशाजनक है। ऐसी स्थिति स्वीकार्य नहीं है। भविष्य में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ मिलनी चाहिए। मंडी में कहीं भी कूड़े के ढ़ेर नहीं लगने चाहिए। साफ-सुथरे वातावरण में सब्जियों की खरीददारी की जानी चाहिए। अच्छी सफाई व्यवस्था से लोगों के स्वास्थ्य को भी बल मिलेगा। इस दौरान एसडीएम विजय सिंह ने सब्जी मंडी में अतिक्रमण पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मंडी में रेहड़ीवालों का अतिक्रमण उचित नहीं है। लाईसेंसधारक रेहड़ी वालों को ही मंडी में फल-सब्जियां बेचने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को अतिक्रमण के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए मंडी में हर प्रकार के अतिक्रमण को तुरंत दूर किया जाए। इसके अलावा उन्होंने मंडी में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं की गंभीरता से पड़ताल की। उन्होंने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here