गुरुग्राम, नगर संवाददाता: सदर बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रायल के तौर पर 26 फरवरी से एक सप्ताह तक वाहन फ्री रखा जाएगा। इस इलाके में लोग पैदल ही चलेंगे। इस दौरान वाहनों के आवागमन पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए नगर निगम ने सदर बाजार की मुख्य गली, रामलीला ग्राउंड और रोशनपुरा व सदर बाजार के साथ लगती गलियों से रेहड़ी-पटरी और अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया हैै। मंगलवार दोपहर बाद नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा अनाउंसमेंट करके दुकानदारों को भी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जानकारी दी गई। सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी गई। नगर निगम द्वारा चलाया गया यह परीक्षण एक सप्ताह में सफल होता है तो इसको स्थाई रूप से लागू किया जा सकता है। भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारों के साथ शुरू की गई स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज के तहत नगर निगम गुरुग्राम विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहा है। इसके तहत 26 फरवरी से सदर बाजार और इसके पास के एक स्कूल जोन में एक सप्ताह के लिए पैदल यात्रा परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यानी स्कूल जोन के साथ-साथ 600 मीटर बाजार की गली में मोटर गाड़ियों का चलना बंद रहेगा। सप्ताहभर चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम गुरुग्राम और ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम द्वारा डब्लयूआरआई इंडिया व राहगीरी फाउंडेशन के साथ मिलकर किया जाएगा। इसके लिए सिटी सभा, डेसरिया एसोसिएट्स, सहरती डवलपमेंट प्रैक्टिस फाउंडेशन तथा स्टूडियो अर्थवॉर्म भी सहयोग करेंगे। बाजार के उपयोगकर्ता स्ट्रीट थिएटर, सामुदायिक प्रदर्शनी जैसी विभिन्न गतिविधियों और स्थानीय कला का अनुभव कर सकते हैं। इसमें स्थानीय इतिहास, स्थानीय कहानियां, पारंपरिक चैपाल, गीत, नृत्य, स्ट्रीट आर्ट, खरीदारी, खाने, घूमने, साइकिल चलाने, स्ट्रीट खेल, वर्कआउट, फ्लैश मॉब, सड़क सुरक्षा जागरूकता, महिला सुरक्षा जागरूकता, स्वच्छता जागरूकता आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 26 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक राहगीरी डे भी होगा।
नगर निगम के जेई प्रदीप ने बताया कि कार्यक्रम के बारे में सदर बाजार के दुकानदारों व रेहड़ी वालों को अवगत कराया जा रहा है औैर उनको कार्यक्रम के आयोजन तक अतिक्रमण नहीं करने की हिदायतें भी गई है। अगर कोई दुकानदार या रेहड़ी वाला सड़क पर अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान वाहन पार्किंग और रेहड़ी वालों को स्थान देने के लिए प्लानिंग की जा रही है। जेई प्रदीप ने बताया कि अनुुमति प्राप्त रेहड़ी वालों को ही नगर निगम द्वारा जगह दी जाएगी, बिना अनुमति वाले रेहड़ी-पटरी वालों को अपना स्थान रखने के लिए कोई जगह नहीं दी जाएगी।