हत्यारोपी चाचा गिरफ्तार, भतीजे की भाला मारकर की थी हत्या

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: थाना नसीरपुर पुलिस ने भतीजे की भाला मारकर हत्या करने के आरोपी चाचा को गिरफ्तार किया है। थाना नसीरपुर के ग्राम हरगनपुर में 21 फरवरी को रामप्रवेश यादव की हत्या हुई थी। परिजनों ने हत्या का मुकदमा गांव के ही कमलेश पुत्र बेनीराम के खिलाफ दर्ज कराया था। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि बताया कि मामले की जांच के बाद प्रभारी निरीक्षक थाना नसीरपुर प्रवीन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मंगलवार को हत्यारोपी कमलेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या के लिए प्रयोग किया गया भाला बरामद किया है। एसपी देहात ने बताया कि मृतक रामप्रवेश और हत्यारोपी कमलेश दोनों एक साथ खेती करते थे। 21 फरवरी को खेत पर पानी भरने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद कमलेश ने उसकी भाला मारकर हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here