बारिश की हर एक बूंद को करें संरक्षणः आलोक कुमार

अलीगढ़, नगर संवाददाता: नेहरू युवा केन्द्र, (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) एवं जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी तन्वी के निर्देशन में मंगलवार को विकास खंड खैर के गांव बझेड़ा में अजय स्मारक इंटर कॉलेज में नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॉक प्रभारी आलोक कुमार एवं प्राचार्य उदयवीर सिंह ने पोस्टर लॉन्च कर ‘कैच द रैन’ कार्यक्रम का शुभारंभ कर सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। ब्लॉक प्रभारी आलोक कुमार ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ‘जल है तो कल है’ को सभी लोग गंभीरता से लें। यह कोई स्लोगन नहीं है बल्कि इसमें हम सभी की सुरक्षा का मंत्र छिपा है। उन्होंने कहा कि जब हम सभी मिलकर मजबूती से प्रयास करते हैं तो असंभव को भी संभव बना देते हैं। वर्षा जल का संचयन करें और भूगर्भीय जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें, अतिदोहन से बचें और बारिश की एक भी बूंद बर्वाद न होने दें। कार्यक्रम में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें प्रथम स्थान रोशनी, द्वितीय स्थान बबिता और तृतीय स्थान जीवन विकास ने प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम रीमा चैधरी, मनोरिम चैधरी, नजमा मलिक रोशनी सागर ने टीम ए का प्रतिनिधित्व कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। मुख्य अतिथि उदयवीर सिंह एवं ब्लॉक प्रभारी आलोक कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के पश्चात जागरूकता रैली निकाली गई और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर अनमोल रत्न, सुरेंद्र कुमार, रामजीलाल आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here