मंगलवार को 3036 कर्मियों को दूसरा, 414 को लगाया पहला कोरोना टीका

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: मंगलवार को 80 केंद्रों पर कोरोना टीका लगाने का अभियान चलाया गया और 3450 कर्मियों को कोरोना टीका लगाया गया। इसमें 66 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीका लगाया गया और 14 केंद्रों पर फ्रंटलाइन कर्मियों को और एक पर स्वास्थ्य कर्मियों को पहला टीका लगाया गया। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि टीका लगवाने वाले सभी 3450 कर्मी स्वस्थ हैं। 3036 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा दूसरा टीकाः

मंगलवार को 3036 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा कोरोना टीका लगाया गया। 66 केंद्रों पर 5002 कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।

मंगलवार को 15 केंद्रों पर 1450 कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा और 414 कर्मियों को टीका लगाया गया। इसमें 160 पुलिस, 123 नगर निगम, 88 पंचायत विभाग, 14 राजस्व विभाग, 29 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया।

जिले में 39,398 कर्मियों को पहला कोरोना टीका लगाया जा चुका है। 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को पहला कोरोना टीका लगाने का अभियान शुरू हुआ था और अभी तक 24,397 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है। वहीं चार फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहला कोरोना टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया और 15,001 फ्रंट लाइन कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

जिले में पंद्रह फरवरी से स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को दूसरा कोरोना टीका लगाना शुरू किया गया था। अभियान में 8,938 कर्मियों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया जा चुका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here