नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बाबा हरिदास नगर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 50 कार्टन शराब बरामद की गई. पकड़े गए तस्कर की पहचान राहुल के रूप में हुई है और यह नांगलोई के कुंवर सिंह नगर का रहने वाला है।
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ जगतार सिंह की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश और हेड कांस्टेबल जसवंत झडोदा बॉर्डर पिकेट पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बहादुरगढ़ की तरफ से आ रही एक सेंट्रो कार को चेकिंग के लिए रोका. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 50 कार्टन शराब बरामद हुई, जिसमें 2500 क्वार्टर भरे हुए थे.
इसके बाद तस्कर पर बाबा हरिदास नगर थाना में एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, इस पर अलग-अलग थानों में एक्साइज एक्ट के पांच और आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।