नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आइजीआइ एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दो भारतीय तस्करों को सोने की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। ये तस्कर 7 किलो 790 ग्राम सोना दुबई से लेकर दिल्ली आए थे.
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, मामला 19 फरवरी का है, जब दुबई से आए इन भारतीय यात्रियों द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस किया जा रहा था. ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान कस्टम अधिकारियों को दोनों पर शक हुआ, जिसके बाद इन्हें रोक कर इनकी और इनके सामान की जांच की गई. जिस दौरान इनके पास से ऑटोमोबाइल के स्पेयर पार्ट बरामद हुए, जिसमें से 7 किलो 790 ग्राम सोना बरामद हुआ. बरामद हुए सोने की कीमत 3 करोड़ 36 लाख रुपये बताई जा रही है।
पूछताछ करने पर दोनों यात्री सोने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत सोने को जब्त करते हुए दोनों यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया.