सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना सदर सोनीपत की पुलिस ने मकान में घुसकर चोरी करने की घटना में शामिल आरोपी कमल पुत्र दलेल निवासी कामी जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
जसबीर पुत्र महाबीर निवासी राजीव कालोनी मुरथल रोड़ सोनीपत ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि सुरेन्द्र उर्फ बाबा निवासी कुराड़ ने मेरे घर में घुसकर मोबाईल फोन व 20 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली है।
अनुसंधान पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में शामिल आरोपी कमल पुत्र दलेल निवासी कामी को गिरफतार कर चोरी किया मोबाईल भी बरामद कर लिया गया है। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।