जहरीली शराब बनाने का मुख्य आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर

सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना मोहाना की पुलिस ने जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री के मुख्य आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी अमित उर्फ मीता पुत्र सुरेश निवासी सींक जिला पानीपत का रहने वाला है।

थाना मोहाना पुलिस ने सूचना मिली की गांव नैनातातारपुर में एक मकान में अवैध जहरीली शराब बनाने का धन्धा चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी विजय को धर दबोचा था। तलाशी लेने पर दो ड्रम जहरीली शराब, 254 बोतल रसीला संतरा व अन्य कई सामान मिला था। गिरफतार आरोपी ने बताया कि इस अवैध शराब को तैयार कर अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करना था। घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों अजीत व मुकेश को भी पहले ही गिरफतार कर जेल भेज दिया गया था। अनुसंधान पुलिस ने कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री के हिस्सेदारों व घटना में शामिल आरोपियों नरेश, मन्दीप, कुलदीप, सन्दीप, मोहित, विजय व विजय को भी पहले ही गिरफतार कर जेल भेज दिया गया था।

अनुसंधान पुलिस ने कार्यवाही करते हुये जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री में कैमिकल सप्लाई करने, लेबल, डाटा व पेटी गत्ता, ढक्कन व बोतल उपलब्ध करवाने के आरोपियों जयसिंह, रविन्द्र व राजेश को भी पहले ही गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी गाड़ी बरामद कर गिरफतार आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। अनुसंधान पुलिस ने कार्यवाही करते हुये जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री के मुख्य आरोपी अमित को भी पहले ही गिरफतार कर जेल भेज दिया गया था।

जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री के एक अन्य मुख्य आरोपी अमित को गिरफतार कर न्यायालय में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here