सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

सोनीपत, नगर संवाददाता: पुलिस अधीक्षक सोनीपत जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता का अभियान चलाया गया।
यातायात थाना मुरथल प्रभारी जोगेन्द्र गे्रवाल व प्रिटिंग प्रैस कुण्डली ने सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जागरूक करते हुये बताया कि अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टैप लगाकर डिपर व इन्डीगेटर का प्रयोग करें। हाई लाईट का प्रयोग न करते हुये लोबिम का प्रयोग करें। अपने वाहन को लेन में ही चलाये। स्पीड से वाहन न चलाकर गलत ढंग से ओवरटेक ना करे। शराब पीकर वाहन न चलाये व वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग ना करे। तय गति सीमा में ही अपने वाहनों को चलाये। सड़क पर अपने वाहन पार्क न करें। शीट बेल्ट लगाकर अपने वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाते हुए अपनी मंजिल पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here