गाजियाबाद, नगर संवाददाता: आईएमएस कॉलेज की ओर से शुक्रवार को 11वीं व 12वीं के छात्रों लिए निशुल्क काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा से पहले किस प्रकार से पाठ्यक्रम की पढ़ाई करना और कठिन सवालों को हल करने के सुझाव बताए जाएंगे।
बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों की परेशानी को दूर करने के लिए कॉलेज की ओर से काउंसलिंग का आयोजन किया गया जा रहा है। काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। मनोचिकित्सक, हिप्नोथेरेपिस्ट और एल्केमिस्ट डॉ. अरुणा ब्रूटा छात्रों की काउंसलिंग करेंगे। दोपहर 12ः30 बजे काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभी तक 60 स्कूलों के 1500 से ज्यादा छात्र पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें मुख्य रूप से कोरोना काल के दौरान प्रभावित होने वाली पढ़ाई पर बच्चों को बताया जाएगा कि परीक्षा में किस प्रकार पढ़ाई करनी है। साथ ही बच्चों को मानसिक दबाव नहीं लेने और समस्या सामाधान ढूंढने के लिए भी बताया जाएगा।