साध्वी ऋतंभरा ने दानदाताओं को दिया आशीर्वाद

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान के प्रांतीय कार्यालय का बुधवार को सेक्टर-28 श्री रघुनाथ मंदिर में उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन साध्वी ऋतंभरा, विश्व हिदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, संयुक्त महामंत्री डा.सुरेंद्र जैन ने दीप जला कर किया। संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत के संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र ने किया। विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश गुप्ता तथा प्रांत प्रमुख राकेश त्यागी ने अतिथियों का स्वागत किया।

साध्वी ऋतंभरा ने दानदाताओं को श्री राम जी की तस्वीर आशीर्वाद के रूप में दी। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हम भारतीय जूझते तो हैं रोटी के लिए, परंतु जीते हैं श्री राम के लिए। यही हम भारतीयों के जीवन का सार तत्व है। श्री राम का भव्य मंदिर बने, जिसमें जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित हो। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने प्रदेश के जन-जन से निधि समर्पण अभियान में बढ़-चढ़ कर सहभागिता का आह्वान किया। मुख्य वक्ता डा. सुरेंद्र जैन ने कहा कि देश की राजनीतिक आजादी से बड़ा आंदोलन राम मंदिर का रहा है। जब रामत्व का भाव मजबूत होगा, तो राष्ट्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि देश के 5 लाख, 32 हजार, 580 गांवों में संपर्क किया जाएगा। अभियान के दौरान सवा 12 करोड़ परिवारों सहित 65 करोड़ व्यक्तियों से संपर्क का लक्ष्य रखा गया है। अभियान प्रदेश में 1 फरवरी से 27 फरवरी तक चलाया जाएगा।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विपुल गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री मुकेश कुमार, श्रीकृष्ण सिघल, विजय लक्ष्मी पालीवाल, प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख मंजुल पालीवाल, डा. अरविद सूद, काली दास, साहिल, राजन सेठी तथा प्रेम चंद गोयल उपस्थित रहे।

साध्वी ऋतंभरा ने दानदाताओं को सम्मानित किया। इनमें प्रमुख रूप से उद्यमी एमपी रूंगटा, एचके बत्रा, गीता मंदिर, सेक्टर-15 के अध्यक्ष आरके विग, सचिव रितु राज, केएल गाबा, रमेश खुराना, राकेश बंसल, सुरेश गुप्ता, सुशील मित्तल, तेजपाल सिंह, आरसी खंडेलवाल, आरके जिदल, कैलाश सिघल, योगेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, रूलदू राम गर्ग, सुरेश गुप्ता, गोविद राम गुप्ता शामिल रहे। इस मौके पर विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश गुप्ता तथा आशा गुप्ता को भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here