दादरी, नगर संवाददाता: नेशनल हाईवे 91 पर शनिवार रात को कोट गांव के पास इनोवा कार कोहरे के कारण ट्रक से भिड़ गई। घटना में कार में सवार महिला घायल हो गई। वहीं पुलिस की टीम वाहन चालकों को रोक रोककर कोहरे में धीरे चलने की सलाह दे रही है।
बुलंदशहर के रहने वाले रणसिंह की बेटी शनिवार सुबह सड़क हादसे में घायल हो गई थीं। उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेटी को अस्पताल में देखने के लिए रणसिंह और उनकी पत्नी इनोवा कार से जा रहे थे। जैसे ही वे दोनों कोट गांव के पास पहुंचे तो कोहरे के कारण कार व ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें कार में सवार सरोज देवी के चोट आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।