फरीदाबाद, नगर संवाददाता: अरावली पहाड़ की तलहटी में बसे अनंगपुर गांव में तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में हैं। यहां एक ग्रामीण के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ टहलता हुआ दिखाई दिया। जब इस फुटेज को देखा तो सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। तभी से लोग तेंदुआ के गांव की ओर रुख करने को लेकर चितित हैं। अब ग्रामीण दिन ढलते ही घरों में दुबक जाते हैं। बाहर निकलते समय लोग हाथ में लाठी लेकर निकल रहे हैं। ग्रामीणों ने अपने बच्चों को अरावली पहाड़ की ओर जाने से मना कर दिया है।
अनंगपुर गांव निवासी ऋषिपाल भडाना ने बताया कि गांव तीन ओर से अरावली जंगल से घिरा हुआ है। जंगल में अक्सर तेंदुआ दिखाई देता रहता है। उनके भाई कृपाल गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल में पशु पालन करते हैं। इनके कई पशुओं को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है, लेकिन अभी तक तेंदुआ ने गांव की ओर रुख नहीं किया था। यह दो दिन पहले की सीसीटीवी फुटेज है। तेंदुआ के गांव में आने को लेकर ग्रामीण परेशान भी हैं। इसकी सूचना वन्य प्राणी जीव विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है। अनंगपुर गांव अरावली पहाड़ से बिल्कुल सटा हुआ है। इसलिए यहां तेंदुआ आ सकता है। तेंदुआ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। कई बार जंगली जानवर रास्ता भटककर रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं। हमारी एक टीम पूरे गांव व आसपास के जंगल में तेंदुआ की तलाश कर रही है।