तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मौत

सोहना, नगर संवाददाता: शहर पुलिस चैकी के ठीक सामने गुरुग्राम की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। मंगलवार रात करीब दस बजे हुए हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चैराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ट्रक चालक पकड़ लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को स्वजन के हवाले कर दिया।

हादसे में मौत का शिकार हुए तीस वर्षीय दिनेश शर्मा गांव नूंह जिले के उलेटा गांव के रहने वाले थे। वह सोहना स्थित एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन थे। ड्यूटी खतम होने के बाद वह बाइक से अपने गांव के लिए निकले थे। कुछ दूर ही चले थे कि पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घर जाने से पहले पहले मकर संक्रांति के लिए चूरमा बनाने के लिए सामान भी खरीदा था। उन्होंने अपने परिचित त्रिलोक शर्मा को फोन कर त्योहार के लिए सामान खरीदने की बात भी बताई थी। शव पहुंचने पर गांव में मातम छा गया। दिनेश के तीन बेटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here