सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने को एसीपी ने किया सेक्टर का दौरा

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: सेक्टर-23ए में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए राजीव यादव व पालम विहार थाना प्रभारी विकास भल्ला ने लोगों के साथ सेक्टर का दौरा किया। एसीपी ने जगह उपलब्ध कराने पर सेक्टर में पुलिस पोस्ट बनाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पूरे सेक्टर में पुलिस गस्त बढ़ाने के लिए निर्देश दिए।

सेक्टर-23ए के लोग काफी दिनों से सेक्टर में पुलिस चैकी खोलने जाने की मांग कर रहे है। लोगों का कहना है कि सेक्टर में बने पार्कों में शाम के समय नशेड़ियों का जमावड़ा हो जाता है। सेक्टर में आए दिन चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। सेक्टर निवासियों ने पहले भी एसीपी को पुलिस पोस्ट खोलने के लिए मांग पत्र दिया था। निवासियों की मांग पर एसीपी राजीव यादव पालम विहार थाना प्रभारी विकास भोला के साथ सेक्टर में पहुंचे। उन्होंने पूरी टीम के साथ पूरे सेक्टर में पैदल ही दौरा किया। जिन पार्कों में सेक्टर निवासी नशेड़ियों का जमावड़ा होने की शिकायत कर रहे हैं। उन सभी पार्कों का भी निरीक्षण किया।

एसीपी राजीव यादव ने सेक्टर निवासियों से कहा कि अगर सेक्टर में जगह उपलब्ध करा दी जाएगी तो पुलिस पोस्ट बना देंगे। आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष नीरू यादव ने एसीपी को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण प्रशासक से मुलाकात कर चैकी के लिए स्थान उपलब्ध कराने की बात कही।एसीपी के साथ दौरे में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नीरू यादव, बीपी यादव, राजेन्द्र यादव, विक्रम सिंह, रोहित यादव, तरुण त्रिपाठी, प्रेम कुमार, योगराज, अधिवक्ता कमल, राजवीर यादव, प्रभाकर, राजन गुप्ता, सेवानिवृत्त कर्नल केके, एसएल यादव, अनिल यादव, सौरभ गोयल, सुरभि गोयल, विग कमांडर देवेंद्र यादव के अलावा सेक्टर के काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here