गुरुग्राम, नगर संवाददाता: अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने बुधवार को यहां के गांव वजीराबाद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का दौरा किया। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे और गुरुग्राम में कोरोना योद्धाओं से भी बात कर सकते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को तैयारी रखने के आदेश दिए गए हैं। बुधवार को राजीव अरोड़ा तैयारी देखने पहुंचे थे और तैयारी देखकर बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में कोरोना वायरस के खिलाफ अच्छा काम किया गया है। प्रदेश में सबसे अधिक मरीज गुरुग्राम में है और गुरुग्राम स्वास्थ्य टीम के बेहतर कार्य की बदौलत कोरोना नियंत्रित स्थिति में है।
सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव का कहना है कि गांव वजीराबाद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है और यहां पर ऐसी सुविधा तैयार की है जहां पर प्रधानमंत्री कोरोना योद्धाओं से बात कर सकेंगे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी है और इसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने दौरा किया गया है।
गुरुग्राम में शनिवार को टीकाकरण अभियान के पहले दिन छह जगह पर टीकाकरण होगा। इसके लिए गांव वजीराबाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय व गांव दौलताबाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय और मेदांता अस्पताल सेक्टर 39, अर्बन पीएचसी गांव चोमा, एसजीटी मेडिकल कालेज के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांव भांगरौला में कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाया गया। इस मौके पर डा. अनुज गर्ग, डा. किरन, डा. जेपी राजलीवाल, डा. एमपी सिंह, डा. प्रदीप कुमार व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।