गुरुग्राम, नगर संवाददाता: बारिश के बाद सात दिन तक राहत रहने के बाद बुधवार को वायु प्रदूषण फिर बढ़ गया। पुराने शहर से लेकर नए गुरुग्राम में भी अधिक वायु प्रदूषण दर्ज किया गया। शहर में सुबह से ही सामान्य से अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया।
डाक्टरों का कहना है कि वायु प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर 50 से अधिक होना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और बुधवार को शहर में वायु प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर 329 दर्ज किया गया। गुरुग्राम में वायु प्रदूषण अधिक रहना सामान्य बात हो गई है। यहां अधिक दिन वायु प्रदूषण अधिक रहता है। बहुत कम दिन होते हैं जब वायु प्रदूषण कम दर्ज किया जाता है। यही कारण है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की उस लिए में गुरुग्राम शामिल होता है जो देश के प्रदूषित शहरों की लिस्ट है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गुरुग्राम क्षेत्रीय अधिकारी कुलदीप सिंह का कहना है कि सुबह अधिक कोहरा रहने के कारण अधिक प्रदूषण दर्ज हुआ है।