सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए-1 स्टाफ सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियारों सहित आरोपी रविन्द्र पुत्र सुलतान सिंह निवासी जीवन विहार शहर सोनीपत को गिरफतार किया है।
सीआईए-1 स्टाफ सोनीपत पुलिस को अग्रसैन चैक मुरथल रोड के पास उक्त युवक रविंद्र संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस मिले। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत मे मामला दर्ज किया गया।
गिरफतार आरोपी ने बताया कि इन अवैध हथियारों को कोशी बार्डर यूपी से एक नाम पता नामालूम युवक से 28 हजार रूपये में खरीदकर लाया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।