मेवात, नगर संवाददाता: बुधवार की राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह में नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया का गर्मजोशी से स्टॉफ सदस्यों ने स्वागत किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रधानचार्य एवम खण्ड शिक्षा अधिकारी पुन्हाना सद्दीक अहमद की कार्यशैली काफी सराहनीय रही है मैं उम्मीद करता हूँ की वो भविष्य में वो इसी तरह कड़ी मेहनत करते रहेंगे ।स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ाने एवम लड़कियों को छात्रवृत्ति दिलाने में उनका गत वर्षों में महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा है इसके लिए बधाई के पात्र है। सुरेश गोरिया ने जिले में शिक्षा सुधार के लिए हर तरफ से आगे आने का आश्वासन दिया। उन्होंने इससे पहले जिला रेवाड़ी में शिक्षा अधिकारी रहते हुए शिक्षा के लिए रेवाड़ी को पहले स्थान पर पहुंचाया है इसी तरह वो सभी के साथ टीम वर्क से काम करते हुए मेवात जिले को भी आगे लेकर जायेगे। जिले में अध्यापको की कमी जरूर है लेकिन वो सभी के साथ मिलकर काम को अच्छा करवाकर आगे बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बलडोडिया ने सद्दीक अहमद के साथ कार्यशैली के अनुभव सांझा करते हुए बताया कि वह शुरू से ही शिक्षा के कर्मठ और जुझारू रहे है उनकी मेहनत और लगन के कारण आज प्रदेश स्तर पर अनेकों पदों ओर सेवाएं दे रहे है उनहोने मौजूदा शिक्षा अधिकारी के कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपके जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया जी एक निर्भीक और निष्पक्ष अधिकारी रहे है उनकी निष्पक्षता मेवात जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम तय करेगी। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर मोहम्मद जुनेद किया।
स्कूल के प्रधानचार्य सद्दीक अहमद ने दोनों अतिथियों का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर हार्दिक धन्यवाद किया ओर आगे भी इसी तरह के मार्गदर्शन की इच्छा जताई। इस मौके पर हेडमास्टर हारून, लेक्चरर दिनेश गोयल, रविप्रकाश, महमूद, समीम सर्, संजीव यादव, आनंद, अहमद जान, लख्मी, साबिर हुसैन सहित मौजूद रहे।