12 दिसंबर को होगा दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 8 का चक्का जाम: संयुक्त किसान मोर्चा

मेवात, नगर संवाददाता: देश भर में चल रहे किसान आन्दोलन को संयुक्त किसान मोर्चा लीड कर रहा है। देशभर के किसान सरकार द्वारा लाए गए तीनों कानूनों को वापिस लेने के लिए आन्दोलन कर रहे हैं। दिल्ली के कई सड़क मार्गों को किसानों ने घैरा हुआ है। आज सरकार ने किसानों के सामने संशोधन का प्रस्ताव रखा जिसको संयुक्त किसान मोर्चा ने रिफ्यूज कर दिया और आन्दोलन को तेज करने का आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने 12 दिसम्बर को दिल्ली जयपुर हाई वे को घैरने का एलान किया है।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मेवात भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और 12 दिसंबर को पहले मेवात के किसान नूह के शहीदी पार्क पर इक्कठ्ठा होंगे और उसके बाद सभी मिलकर कूच करेंगे। इसके लिए गांव गांव जाकर लोगों से आह्वान किया जाएगा।

आज बडकली चैक पर मेवात के कई संगठनों के साथियों की मीटिंग हुई।जिसमें शिंधु बॉर्डर से आए 3 साथियों ने भी हिस्सा लिया। भाई जसविंदर ने कहा कि देश भर के किसान मेवात की तरफ देख रहे हैं इसलिए मेवात को ज्यादा से ज्यादा इसमें हिस्सा लेना चाहिए। जस कमल सिंह भाई ने कहा कि इस आन्दोलन को नेता नहीं आम किसान कर रहे हैं मेवात के भी आम किसान और सारे नौजवानों को इसमें हिस्सा लेना चाहिए। संदीप भाई ने कहा कि हम शिंधू बॉर्डर से बड़ी उम्मीद लेकर आए हैं क्योंकि मेवात का इतिहास बहुत ही बहादुरी वाला रहा है इसी बहादुरी को एक बार फिर दिखाने की जरूरत है।

मेवात विकास सभा के संरक्षक सिद्दीक अहमद मेव ने कहा कि इस बार मेवात बड़ी तादात में बाहर निकलेगी। आजाद ख़ान किसान नेता ने कहा कि मेवात किसानों की धरती है और हम देश के किसानों के साथ रहेंगे। आज की मीटिंग में राष्ट्रीय लेवल पर ये भी आह्वान किया गया है कि हमें जियो की सिम को भी बायकॉट करना है या पोर्ट कराना है।

इसके लिए भी इस मीटिंग में एक राय बनी की मेवात में भी हम सब इसका बायकॉट करेंगे। आज की मीटिंग में सलामूदीन एडवोकेट नोटकी, प्रधान मेवात विकास सभा, सिद्दीक अहमद मेव, आजाद ख़ान किसान नेता, जफर ख़ान रूप डाका, तोफिक हिंगनपुर, आसिल जैताका, मुबारिक अटेरना, एडवोकेट अजीज अख्तर, जसविंदर, संदीप, मुनस्रीफ जैताका, आसिफ, सईद करहेड़ी, आदि कई साथी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here