मेवात, नगर संवाददाता: पिनगवां खंड के बूबलहेडी गांव स्थित पावर हाउस पर कार्यत कर्मचारी रिजवान के साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने और पावर हाउस में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बिजली निगम के एसडीओ की मार्फत आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत दे दी है।
एसडीओ बिजली निगम ने पुलिस को भेजी शिकायत में कहा कि उनके कर्मचारी रिजवान ने बताया कि गांव बुबल्हेड़ी निवासी शाहिद ने पावर हाउस की लाइन को बंद करने की धमकी दी जब उन्होंने मना किया तो उनके साथ मारपीट की, कागजात फाड़ दिए, टेबल तोड़ दी और कार्यालय में काफी तोड़फोड़ की। उन्होंने इस बारे में पुलिस में मुकदमा दर्ज करने की शिकायत दे दी है। मारपीट से कर्मचारियों यूनियन में नाराजगी है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर आरोपियोको तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग की है।