नूंह से हजारों किसान दिल्ली के लिए आज कूंच करेंगें

मेवात, नगर संवाददाता: केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधित पास किए गए तीन बिनों के विरोध में पुन्हाना और पिनगवां से भी सैंकड़ों किसान दिल्ली के लिए कूंच करेगें। पुन्हाना, पिनगवां, नगीना और फिरोजपुर झिरका के किसान नूंह के गांधी पार्क में इकट्टा होकर सुबह दस बजे दिल्ली के लिए ट्रेक्टर और अन्य वाहनों से रैली की शकल में कूंच करेगें। किसान नेता साबिर कासमी और मेवात विकास सभा के प्रधान सलामुद्दीन नोटकी ने सोमवार को पिनगवां खंड के गांव शिकरावा, ख्वाजलीकलां साकरस, झिमरावट ,खानपुर घाटी सहित एक दर्जन गावों का दौरा कर किसानों को दिल्ली पहुंचने का न्योंता दिया।
उन्होने कहा कि केंद्र की हिटलरशाही सरकार आने काले कानूनों को किसानों पर जबरजस्ती थोपना चहाती है जिसे किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा प्रधान मंत्री, गृहमंत्री, कृषि मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री सभी केंद्र के तीनों बिलों को किसानों के हक में बताकर लोगों को बरगला रहे हैं। उनका कहना है जब ये बिल किसानों के हक में हैं तो फिर बातचीत से सरकार क्यों ड़र रही है। उन्होने कहा जब तक सरकर एमएसपी की लिखित में गारंटी नहीं देती तब तक इस काले कानून का किसान विरोध करते रहेंगें।
इस मौके पर मुफ्ती तारीफ सलीम, साबिर कासमी, मौलाना अरशद घासेडा, बदरूरहमान सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता वे किसान नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here