सेवाला वैवाहिक समारोह में पधारे हुए अतिथियों का हुआ जोरदार स्वागत

लूणी/राजस्थान, नरेश सुथार : लूणी क्षेत्र के सेवाला गांव में स्वरूप सिंह चौहान के भाई एवं बहन की शादी के उपलक्ष सभा के अवसर पर भांडु कला सरपंच पप्पू सिंह भांडू, एडवोकेट अशोक जी पटेल, लक्ष्मण सिंह जी भांडू, पूर्व प्रधान लूणी चेला राम जी चारण, मुला राम ढाका (सरपंच धवा) पधारे और वर वधु को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। इन पधारे हुए मेहमानों का युवा समाज सेवी स्वरूप सिंह चौहान, नरपत सिंह चौहान, उम्मेद सिंह चौहान एवं समस्त उनकी टीम द्वारा जोरदार ढोल-थाली के साथ स्वागत किया गया।

सेवाला वैवाहिक समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here