अमेठी/उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : कहते है राजनीति में सब कुछ जायज है फिर चाहे वो गलत ही क्यो ना हो। कुछ इसी तरह का नजारा आज अमेठी की राजनीति मे देखने को मिला जहाँ मामूली बात के बाद काँग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने सामने हो गये हद तो तब हो गई जब पुलिस प्रशासन के सामने ही बीजेपी कार्यकर्ताओ ने अमेठी के गौरीगंज में स्थित केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुस कर जमकर नारे बाजी की और कार्यालय के अंदर सम्राट साइकिल फैक्ट्री द्वारा ली गई किसानों की जमीन को वापस दिलाने के लिये ज्ञापन चस्पा किया। काफी देर तक हुई झड़प के बाद पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और भाजपा कार्यकर्ताओं को वापस भेजा।
दरअसल चार दिन पहले किसानों की समस्यायों बढ़ती बेरोजगारी समेत एक दर्जन मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने स्मृति ईरानी के कैम्प कार्यालय पर ज्ञापन चस्पा कर दिया। कांग्रेस द्वारा चिपकाए गए ज्ञापन के बाद मामला बढ़ गया और आज बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी सोनिया और प्रियंका गांधी पर सम्राट साइकिल फैक्ट्री की जमीन हड़पने का आरोप लगाकर कांग्रेस कार्यालय में ज्ञापन चस्पा करने आये, जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई जिसके बाद पहले से मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाकर भाजपाइयों को वापस किया। वही तनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।