निः शुल्क बस सेवा सरपंच पपुसिंह भांडु कला ने दिखाई हरी झण्डी

जोधपुर/रजस्थान, नरेश सुथार: भांडू कला के अंतर्गत राजस्व गांव जाटियासनी से करीब 50 छात्र-छात्राएं 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी हैं जो प्रतिदिन शिक्षा हेतु 5 किलोमीटर पैदल आते हैं, रोज इतना सफर तय करके स्कूल आने पर उनको काफी परेशानी होती थी इसलिए भांडु कला के सरपंच ने अपनी तरफ से उन बच्चों को स्कूल लाने हेतु निशुल्क बस सेवा शुरू की है जिससे बच्चे आराम से विद्यालय में आ सके व अच्छी शिक्षा ग्रहण करके गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। और भी ऐसे गांव है जहाँ बच्चो को पढ़ने के लिए पैदल या कोई निजी साधन से आना पड़ता है पपुसिंह अपने क्षेत्र में 36 कोम के लिए बहुत अच्छे अच्छे कार्य किया है।

निः शुल्क बस सेवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here