रीवा/नगर संवाददाता : मध्यप्रदेश के रीवा में नगर निगम के एक निर्माणाधीन भवन के लोकार्पण मामले में भाजपा (बीजेपी) के सांसद जनार्दन मिश्रा और पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल समेत 9 लोगों को खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह ने आज बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों की शिकायत पर कल रात रीवा संसदीय क्षेत्र के सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ला, सेमरिया के भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी, महापौर ममता गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेलए नगर निगम के अध्यक्ष सतीश सोनी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनीषा पाठक और पार्षद प्रकाश सोनी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
सीएसपी सिंह ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों ने इस मामले की शिकायत में बताया है कि निगम के एक निर्माणाधीन भवन का 23 नवंबर को जबरन ताला तोड़कर लोकार्पण कर दिया गया है।
Home National Madhya Pradesh ताला तोड़कर निर्माणाधीन भवन का लोकार्पण करने पर बीजेपी सांसद-पूर्व मंत्री सहित...