मध्यप्रदेश/नगर संवाददाता : मध्यप्रदेश के सिंगरौली में विंध्यनगर थाना क्षेत्र में एक युवक को जहरीले सांप को चबाते देख लोग हैरान हो गए। युवक शराब की दुकान के पास बैठा सांप को चबा.चबाकर खा रहा था।
लोगों का युवक के बारे में कहना है कि यह अक्सर शराब के साथ सांप को चबाकर खाता रहता है। जहरीले सांप को चबाते देख लोग उसका वीडियो बनाने लगे।
लोगों ने युवक का नाम-पता पूछा तो वह मौके से भाग निकला। मौजूद लोगों का कहना है कि युवक अक्सर शराब की दुकान के बाहर बैठकर सांप चबाकर खाता दिखाई देता है।